कैंपियरगंज: छोटकी कटइया के निवासी 10 हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार
दूसरों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के जरिए अपने नाम बैनामा करवाने वाला 10 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त नीरज चौरसिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पर दूसरे की जमीन हड़पने और फिर उसी जमीन को वादी मुकदमा को दोबारा बेचने का आरोप है। रामगढ़ताल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।