बलरामपुर: छठ पर्व की जिले में रही धूम, दुर्गा मंदिर पोखरा पर महिलाओं ने अस्तगामी सूर्य देव को दिया अर्घ्य
सोमवार शाम 5:00 बजे छठ पर्व के तीसरे दिन व्रतधारी महिलाओं द्वारा अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ देकर पति के दीर्घायु एवं पुत्र प्राप्ति की कामना की गई। 4:00 बजे से ही गाजे बाजे के साथ महिलाओं ने पोखर में खड़ी होकर सूर्य देव का पूजन अर्चन किया एवं सूर्य देव के अस्तगामी होने के साथ ही अर्घ्य देकर सुख समृद्धि एवं अखंड सौभाग्य की आशीर्वाद का कामना किया।