पंचदेवरी: भृंगीचक के राम जानकी मंदिर में श्री राम महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण, 19 फरवरी से शुरू होगा 11 दिवसीय महायज्ञ
पंचदेवरी प्रखंड के श्रीराम जानकी मंदिर भृंगीचक में आगामी 11 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों का शुभारंभ शुक्रवार की दोपहर दो बजे ध्वजारोहण के साथ हो गया। संत शिरोमणि बाबा विशंभर दास जी महराज के सानिध्य ने वैदिक आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच ध्वज पूजन तथा ध्वजारोहण की विधि पूर्ण की गई। पूरा वातावरण श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।