चिड़ावा: चिड़ावा में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चिड़ावा शहर के उप जिला अस्पताल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 45 वर्षीय शख्स अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान राकेश कालेरावण के रूप में हुई है।