बहेड़ी: कोलकाता निवासी महिला का आरोप, मंडनपुर निवासी युवक ने पहचान बदलकर किया शारीरिक शोषण और खिलाया मांस
कोलकाता की रहने वाली एक महिला के मुताबिक करीब एक वर्ष पहले बहेड़ी के गांव मंडनपुर शुमाली निवासी मुस्लिम युवक से उसका फोन पर सम्पर्क हो गया। फोन से लगातार बात होने पर उसने खुद को हिन्दू बताया और उसको शादी के झांसे में लेकर यहाँ बुला लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। उसने उसे बिना पत्नी के अपने घर पर रखा।