भादरा: बालाजी पैदल यात्रा संघ भादरा का जत्था सालासर के लिए रवाना
भादरा।स्थानीय वार्ड नंबर 27 स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के सामने से मंगलवार अपराह्न 3 बजे बालाजी पैदल यात्रा संघ भादरा का जत्था सालासर के लिए जो रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व सुभाष खदरिया ने करते हुए बताया कि वे कई वर्षों से अपने श्रद्धालुओं के साथ सालासर धाम के लिए पहूंचते रहे हैं। जत्थे में सम्मिलित श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने बालाजी के जयकारे लगाए।