महिदपुर: शिप्रा नदी के रावला घाट पर दो लाशें मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
महिदपुर के शिप्रा नदी के रावला घाट पर आपस में बंधे युवक युवती की मिली लाश लाश से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर नगर पालिका कर्मचारी और पुलिस पहुंची दोनों लाश को नदी से बाहर निकाल कर पहुचाया शाश्क़िया अस्पताल जहा दोनों को पी एम के लिए रखा गया दो पूर्व शिप्रा नदी के पास एक लावारिश बाइक मिली थी जिसमे आधर कार्ड मिला था जिसमे राजस्थान भीलवाड़ा के पास कचोली थाना