मढ़ौरा प्रखंड सभागार में शनिवार की दोपहर एक बजे DRDA के उओ निदेशक राहुल कुमार ने मढ़ौरा के सभी मुखिया ,पंचायत सचिव व विकास मित्रों के साथ बैठक किया और जरुरी बिन्दुओं पर निर्देश दिये। इस संबंध में बैठक में उपस्थित बीडीओ अभिषेक कुमार ने जानकारी दिया कि इस बैठक राष्ट्रीय परिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि योजना के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गयी ।