भिंड नगर: प्रेम नगर में दो आरोपियों ने हवाई फायर करते हुए युवक के साथ की मारपीट
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर में दो आरोपियों ने हबाई फायर करते हुए युबक़ के साथ मारपीट कर दी।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 11 बजे सत्यम आलोक नामक आरोपियों ने गुलशन नामक युबक़ के साथ मारपीट करते हुए हबाई फायर कर दिए घटना के बाद गुलशन नामक युबक़ ने शहर कोतवाली पहुँच कर घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रबाई तेज़ी से शुरू क