लालकुऑ: ट्रेन से लालकुआं कच्ची शराब ला रहे तस्कर रेलवे पुलिस और सीबीआई को देखकर हुए फरार, 118 पाउच कच्ची देशी शराब जब्त
काशीपुर से ट्रेन द्वारा लालकुआं अवैध कच्ची शराब ला रहे शराब तस्कर रेलवे पुलिस एवं सीआईबी को देखकर कच्ची शराब से भरी बोरी प्लेटफार्म में छोड़कर फरार हो गए।