उदवंत नगर: बहन ने रो-रोकर लगाया आरोप: मेरी रीता को उसके ही हैवान पति ने मार डाला, आंखों के सामने उजड़ा घर
मृतका की बड़ी बहन राजमुनि देवी ने बताया कि उसने समूह से पचास हजार रुपये लोन लेकर घर में सीढ़ी बनवाया है। जिसमें उसमें कुछ पैसा चुका दिया है और आधा से अधिक बाकी है। उसी को लेकर वह अपने पति को गांव से बाहर जाकर कमाने के लिए कहती थी। जिसको लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होता था और उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसने बताया कि छठ में दोनों बहन बड़हरा थाना