हिरणपुर बीडीओ टुडू दिलीप के द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे मंझलाडीह पंचायत में मनरेगा व आवास योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने मंझलाडीह गांव के रूथ मुर्मू, कार्मिला टुडू व जेम्स टुडू की जमीन पर संचालित बिरसा हरित ग्राम योजनाओ का अवलोकन किया ।