दतिया नगर: ग्वालियर-झांसी हाइवे पर भारतीय स्कूल के पास ट्रक पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा
हाईवे सर्विस रोड भारतीय विद्यापीठ स्कूल के पास रविवार को एक कंटेनर पलट गया यह हरियाणा से बेंगलुरु की ओर जा रहा था कंटेनर में मारुति सुजुकी कंपनी के कर पार्ट्स भरे हुए थे । चालक ने बताया कि ट्रक द्वारा ओवरटेक करने पर कंटेनर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलटा इस हादसे में चालक विनोद कुमार सुरक्षित बचा कंटेनर में रखा सामान भी सुरक्षित रहा.