पटियाली: पटियाली रिस्वत कांड की सुर्खियों में, पीड़ित व्यापारी ने डीजीपी से की शिकायत, डीजीपी ने अधिकारियों को किया तलब
पटियाली रिश्वत व बंधक कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है वा कासगंज पुलिस अधिकारियों के द्वारा पहले कार्रवाई की गई व अब बहाली कर दी गई है यह भी सुर्खियों में है व्यापारी ने डीजीपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई, जिसके बाद डीजीपी ने मामले सख्ती दिखाई सख्ती,है कासगंज के अधिकारियो से15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।