तिंवरी: बुड़किया पंचायत के VDO को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक, कामकाज करते समय अचानक बेहोश हुए, जांच के बाद मृत घोषित
देचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुड़किया के ग्राम विकास अधिकारी लुण सिंह पंवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया।वे बड़ाकोटेचा तिंवरी के निवासी थे।घटना उस समय हुई जब लुण सिंह पंवार अपनी ड्यूटी के दौरान सरकारी कामकाज कर रहे थे। अचानक वे बेहोश हो गए।ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें देचू के उपजिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया।