निघासन: निघासन रेंज कार्यालय में रेंजर-वन दरोगा को ₹40,000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पूछताछ के बाद लखनऊ रवाना
लखीमपुर खीरी जिले के उत्तर खीरी निघासन रेंज में शुक्रवार को विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर गजेंद्र सिंह यादव और वन दरोगा को ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों अधिकारी शीशम के पेड़ काटने के लिए परमिट देने के नाम पर घूस ले रहे थे। विजिलेंस टीम ने मौके पर ही रकम बरामद कर दोनों को हिरासत में लिया।