कोलायत: कोलायत के कपिल सरोवर में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, कपिलमुनि मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देव दर्शन किए
हिंदू धर्म में विशेष पुण्यदायी माने जाने वाले मार्गशीर्ष मास की अमावस्या के पावन अवसर पर शुक्रवार को गुरु तीर्थ नगरी श्रीकोलायत में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अलसुबह से ही देश–प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ तीर्थ क्षेत्र में देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पवित्र कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई।