निर्मली: डगमारा थाना क्षेत्र के शिकरहट्टा कोसी दियारा में करंट लगने से एक वृद्ध की मौत
Nirmali, Supaul | Sep 21, 2025 डगमारा थाना क्षेत्र के शिकरहट्टा कोसी दियारा में रविवार को अवैध करंटयुक्त तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूत्र के मुताबिक घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को पैसे के बल पर रफा-दफा कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, शिकरहट्टा वार्ड 16 निवासी 60वर्षीय ललित नारायण मेहता किसी काम से दियारा क्षेत्र गए थे। घटना रविवार की सुबह 8 बजे की