।परासिया रेलवे स्टेशन पर रविवार और सोमवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। शव अधेड का है। स्टेशन पर शव सीढियों के पास था। शव को परासिया अस्पताल में रखा गया। सोमवार को तीन बजे शव को जीआरपी छिंदवाडा ले गई। छिंदवाडा में मरचुरी में शव को रखा जाएगा। शव की पहचान नहीं होने से दो दिनों तक शिनाख्त के लिए प्रयास किया जाएगा।