मलसीसर: मंडावा में अपनी कुटीर–शकुंतला कार्यक्रम का शुभारंभ, विधायक रीटा चौधरी रहीं मुख्य अतिथि
मंडावा स्थित महालीराम सोनथलिया स्मृति भवन में आयोजित अपनी कुटीर–शकुंतला कार्यक्रम का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। विधायक रीटा चौधरी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल दिवंगत संत कुमार सोनथलिया की स्मृति में SKS Capital and Research Pvt. Ltd., कोलकाता द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय CSR पहल है।