रेवाड़ी: राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर रेवाड़ी प्रशासन के रैंप को राजस्थान के भिवाड़ी ने तोड़ा
Rewari, Rewari | Sep 15, 2025 हरियाणा-राजस्थान सीमा पर जलभराव और रास्ते के विवाद ने सोमवार को एक बार फिर से तीखा मोड़ ले लिया है। भिवाड़ी वालों ने रैंप तोड़ दिया। दोबारा धारूहेड़ा प्रशासन ने नगीना गार्डन के सामने नेशनल हाईवे 919 पर भिवाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते को मिट्टी भरकर रैंप बना दिया। इस दौरान हरियाणा राजस्थान पुलिस भारी संख्या में मौके पर तैनात रही।