आगरा: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे बड़े सवाल
वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिला अस्पताल के अंदर कूल्हे के बल चलते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसके पैर में चोट लगी थी और वह खुद से चल नहीं पा रहा था। बावजूद इसके, अस्पताल में न तो उसे स्ट्रेचर मिला और न ही व्हील चेयर। मजबूरी में बुजुर्ग को दर्द के साथ इस हालत में अस्पताल के अंदर पहुंचना पड़ा।