शाहजहांपुर: रोजा के शाहगंज गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
दरअसल घटना रोजा थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव की है। मोनी की शादी दो साल पहले लखीमपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के वजीरपुर निवासी सुमित से हुई थी। शादी के बाद से ही पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।