अथमलगोला: अथमलगोला पुलिस ने नाव पर लदी चार बोरी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
अथमलगोला थाना क्षेत्र के नयाटोला सबनिमा गंगा घाट से शनिवार की देर शाम पुलिस ने एक नाव पर लोड चार बोरा शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रविवार की शाम 4 बजे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस सड़क एवं गंगा नदी में भी विशेष नजर रख रही हैं, इसी क्रम में शनिवार की देर शाम नयाटोला सबनिमा गंगा घाट से नाव पर लोड.