बोध गया: बिहार एटीएस की टीम बोधगया पहुंची, कालचक्र मैदान में की विशेष जांच
बोधगया के महाबोधी मंदिर और कालचक्र मैदान में 20 वाँ इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है।चैटिंग समारोह में विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु पहुंचे है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिहार एटीएस की टीम बोधगया पहुंची है।मंगलवार की दोपहर 2 बजे बिहार एटीएस टीम के द्वारा कालचक्र मैदान में विशेष जांच की गई।