फतेेहपुर: बाराबंकी-देवा मार्ग पर हादसा: कार ट्रॉली से टकराई, 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत, दो की हालत गंभीर
फतेहपुर क्षेत्र के खंडसरा गांव में शोक का माहौल छा गया। सड़क हादसे में घायल अनुपम यादव, उम्र 19 साल, इलाज के दौरान मौत का सामना कर गए। जानकारी के अनुसार, अनुपम यादव अपने दो साथियों अनूप यादव और अजय के साथ खोया बेचने लखनऊ गए थे।