मितौली: मैगलगंज मंडी में किसानों का धान ना तौलकर रातों-रात बिचौलियों का तौला जा रहा धान, वीडियो हुआ वायरल
आज मंगलवार दिनांक 4 नवंबर 2025 को 10:00 एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो मैगलगंज मंडी का बताया जा रहा है ।केंद्र प्रभारी बृजेश कुमार के चलते किसानों का धान ना लेकर रातों-रात बिचौलियोंका धान खरीद दिखाकर की जा रही खानापूर्ति वहीं उच्च अधिकारियों को जानकारी देने पर नतीजा शून्य किसानों द्वारा वीडियो बनाकर किया गया वायरल किसानों में रोष व्याप्त।