मेहगांव: मेहगांव में अज्ञात व्यक्ति ने महिला का एटीएम बदलकर निकाले रुपए, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Sep 28, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमती गंगाबाई कुशवाह निवासी जेल रोड कन्हारी ने पुलिस को बताया।कि अज्ञात व्यक्ति ने 25 सितंबर को लगभग 2:00 बजे एटीएम कार्ड छलपूर्वक बदलकर चुरा लिया ।और ₹15000 निकाल लिए पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर रविवार को लगभग 4:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।