पनागर: राजुल टाउनशिप में चोरों ने सूने मकान पर धावा बोला, लाखों के जेवर और ₹10 हजार नगद चुराए
राजुल टाउनशिप में रहने वाले अनूप खरे ने गोराबजार थाने में सोमवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह रेलवे में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है।जहा 22 अक्टूबर को वह परिवार सहित घर मे ताला लगाकर पैतृक गांव शिव पूरी चला गया था।आज सुबह जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था।अंदर पूरा सामान बिखरा था।वही अलमारी में रखे 10 हजार रु नगदी और जेवर चोरो ने चुरा लिए।