बिहारीगंज: गश्ती के दौरान युवक गिरफ्तार, 18 लीटर देशी शराब बरामद
बिहारीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान रेलवे ढाला बिंदहोली के पास एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को देख वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था। तलाशी में उसकी बाइक से 250 एमएल के 75 पाउच यानी करीब 18 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। युवक की पहचान अमन कुमार, निवासी कुस्थन वार्ड नंबर एक के रूप में हुई। पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।