मुजफ्फरपुर कोर्ट को बम से उड़ा देने के धमकी के बाद पूरा कोट परिसर खाली हो गया जांच करवा रहे ए एसपी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हर स्तर पर जांच की जा रही है। कयू आर टी टीम लगी हुई है वही मुंशी सुरेश ठाकुर और मककील राम वचन राय ने बताया कोर्ट बम से उड़ा देने को लेकर बंद है हम लोग जा नहीं पा रहे हैं।