चान्हो: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की फादर डिमाॅल्टर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हुईं शामिल
Chanho, Ranchi | Oct 1, 2025 संत जेवियर फुटबॉल मैदान मांडर में होने वाले तीन दिवसीय मैच फादर डिमाॅल्टर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार शाम 5 बजे समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई, फाइनल मैच बुढ़ाखुखरा और मलती के बीच खेला गया, दोनों ही टीमों का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा, परन्तु मैदानी गोल नहीं हुआ और पेनाल्टी में...