बगहा: गुलाबी ठंड ने बढ़ाई वीटीआर की रौनक, बाघों की दहाड़ और जंगल का रोमांच खींच रहा सैलानी
आज 24 नवंबर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में पर्यटन का रौनक लगातार बढ़ रहा है। गुलाबी ठंड की शुरुआत के साथ ही वीटीआर की सुरम्य वादियां और घने जंगल सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं। नेपाल की पर्वत श्रेणियों से बहती गंडक नदी इस इलाके को प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा उपहार देती है, हालांकि पानी की कमी से फिलहाल नौका विहार बंद है।