फर्रुखाबाद: जिले में बाढ़ का प्रकोप कम होना जारी, ग्राम भुढ़िया भेड़ा में 50 फीट सड़क कटने से दुश्वारियां बरकरार
फर्रुखाबाद में एक माह से अधिक समय तक गंगा और रामगंगा की बाढ़ का पानी भरा रहा अब जिले में बाढ़ का प्रकोप कम हो रहा है। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भुढ़िया भेड़ा में अलीगढ़ इमादपुर संपर्क मार्ग करीब 50 फीट कट गया है पानी कम होने के बावजूद भी वहां पर हालात जस के 10 बने हुए हैं सोमवार शाम 5:00 बजे भी वहां पर पुल ही आवागमन का साधन रहा।