भिंड जिले के गोहद मेहगांव अटेर खनेता पिपरोली आदि गांव में देव उठनी ग्यारस के अवसर पर शनिवार को लगभग रात 8:00 बजे भक्ति भाव के साथ लोगों ने पूजा अर्चना की। एवं भगवान की आराधना की। यह अति प्राचीन परंपरा है जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी निर्वाह किया जा रहा है देव उठनी ग्यारस मनाए जाने के बाद शादी विवाह की शुरुआत हो जाती है।