पीपलू: नाथड़ी-पीपलू सड़क मार्ग पर भोपता नाला पर बनने वाले हाई लेवल ब्रिज का विधायक ने किया शिलान्यास
Peeplu, Tonk | Nov 28, 2025 निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने शुक्रवार को नाथडी़ से पीपलू सड़क मार्ग भोपता नाला पर 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। इस मौके जिला प्रमुख सरोज बंसल, प्रधान रत्नीदेवी सत्यनारायण चंदेल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गुर्जर उपस्थित रहे।