धनाऊ: आकोडा गांव में पंद्रह पशु चिकित्सा भवन के निर्माण में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लीपापोती कार्य करने का लगाया आरोप
Dhanaau, Barmer | Oct 17, 2025 बाड़मेर जिले के आकोडा गांव में बना रहे पशु चिकित्सा भवन के निर्माण कार्य में गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेकेदार पर कार्य में जल्दबाजी एवं लीपा पोती से निर्माण कार्य करने का आरोप लगायाहै। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य निर्माण किसी भी तरह के माल मटेरियल का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कीमांग की।