आमला: आमला थाना क्षेत्र में किराना दुकान से ₹2.5 लाख की चोरी, पुलिस गश्त पर सवाल
Amla, Betul | Dec 19, 2025 आमला तहसील में 19 दिसम्बर 2 बजे करीब आमला थाना के चंद दुरी पर एक किराना की दुकान की टीन शेड तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने ढाई लाख का सामान चोरी कर लिया हैं.चोर ने चोरी करने पहले सीसीटीवी कैमरे का केबल काटा व कैमरा चोरी कर लिया हैं। पीड़ित ने आमला थाना में शिकायत की हैं.संचालक दीपक सोनी ने बताया अज्ञात व्यक्ति ने दुकान से ढाई लाख का सामान चोरी कर लिया हैं.शिकायत की।