पातेपुर: पातेपुर बाजार स्थित चांदनी हॉस्पिटल आठ माह बाद सील मुक्त हुआ, अधिकारी रहे मौजूद
पातेपुर बाजार स्थित चांदनी हॉस्पिटल को सील मुक्त कर दिया गया। गुरुवार की शाम चार बजे के करीब पातेपुर थाना की पुलिस के साथ पीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने 8 माह से बंद हॉस्पिटल को खोल दिया गया। हॉस्पिटल संचालक द्वारा आवश्यक सभी नॉर्म्स को पूरा किया। जिसके बाद SDM के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। मालूम हो कि हॉस्पिटल को बीते मार्च महीने में महुआ SDO ने सील किया था।