पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार 4:30 बजे सम्पन्न हुई प्रखंड कार्यालय सभागार में जेडीएस दुकानदारों के साथ बैठक में एमओ त्रिदीप शील ने नोटिस तामीला को लेकर निर्देश दिए। एमओ ने बताया कि केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार पाकुड़िया में कुल 70 लाल/पीले कार्डधारी अयोग्य पाए गए हैं। सभी को नोटीश की गई है ।