खलीलाबाद। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बुधवार सुबह 10 बजे अपने निजी आवास धर्मपुर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।