बलरामपुर में निर्माणाधीन रिंग रोड की प्रगति का जायजा लेने के लिए शनिवार को डीएम विपिन कुमार जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, तकनीकी मानकों के अनुपालन एवं समयबद्धता की गहन समीक्षा की। डीएम ने संबंधित कार्यदायी संस्था एवं निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व कार्य पूर्ण कर ले।