बगोदर: बगोदर विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया
लोक आस्था के महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के शुरू हो गया।जिसको लेकर छठ घाटो की साफ सफाई की जा रही है।वही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शनिवार की शाम छह बजे बगोदर कांदुटोला,हरिहरधाम स्थित सुर्य मंदिर छठ घाटो का जायजा लिये। इस दौरान प्रमुख आशा राज,बीडीओ निशा कुमारी,थाना प्रभारी विनय यादव,अशीष कुमार बोर्डर शामिल थे।