रायसेन: रायसेन में महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली
Raisen, Raisen | Sep 22, 2025 रायसेन में महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के अवसर पर सोमवार शाम को अग्रवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा मुखर्जी नगर स्थित शगुन गार्डन से शुरू हुई। यह मुख्य बाजार, महामाया चौक और सागर तिराहे, सराफा बाजार रामलीला मैदान होते हुए शगुन गार्डन तक पहुंची।
शोभायात्रा में एक रथ पर महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के साथ आकर्षक झांकी सजाई गई थी।