बलौदाबाज़ार: बलौदा बाजार ग्राम डोंगरा का निस्तारी तालाब ग्रामीणों के जीवन पर खतरा बनकर मंडरा रहा है करीब ढाई हजार की आबाद #jansamasya
बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम डोंगरा का निस्तारी तालाब ग्रामीणों के जीवन पर खतरा बनकर मंडरा रहा है करीब ढाई हजार की आबादी वाली यह गांव पुरी तरफ़ से मोतीनबंद तालाब पर निस्तारी के लिए आश्रित हैं लेकिन अब यही तालाब ग्रामीणों की सेहत से खेल रहा हैं और सैकड़ो लोग दाद खाज खुजली से परेशान हैं आज दिन रविवार दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत डोगरा के ग्रामीणों ने बताया कि करी