बाराद्वार गौठान में 200 गौवंशों की मौत का मामला, बीमारी और चारे की कमी बताई जा रही है वजह
Sakti, Sakti | Nov 7, 2025 सक्ति जिले के नगर पंचायत बाराद्वार के गौठान में करीब दो सौ गौवंशों की मौत का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि गौठान में लगभग चार सौ गौवंश रखे गए थे, लेकिन अब इनमें से केवल दो सौ ही जीवित बचे हैं, और इनमें से कई की हालत बेहद खराब बताई जा रही है।