गया टाउन सीडी ब्लॉक: जंक्शन पर दून एक्सप्रेस से ₹51 लाख के 102 जिंदा कछुए बरामद, RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने वन विभाग को सौंपा
गयाजी में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीम ने 'ऑपरेशन विलेप' के तहत बड़ी कार्रवाई की है।गुरुवार की रात दून एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-3 से 102 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। सभी कछुआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं। अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपए है।इसकी जानकारी आज दिनांक 19 दिसंबर शुक्रवार की सुबह 11 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने दी।