चाकुलिया: पोचापानी गांव में पेयजल संकट, एक साल से सोलर जलमीनार बंद
चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर–कालापाथर पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा पोचापानी गांव पिछले एक वर्ष से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत स्थापित सोलर जलमीनार एक साल से खराब पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन खाल (छोटे जलस्रोत) का दूषित पानी पीना पड़ रहा है।