हनुमानगढ़: जिले में पराली जलाने से हवा हुई खराब, प्रशासन की अनदेखी से मानव स्वास्थ्य पर खतरा, कृषि यंत्रों की कमी से मजबूर किसान
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है, जिससे जिले की हवा लगातार खराब हो रही है। किसान खेतों में पराली जला रहे हैं लेकिन हनुमानगढ़ जिला प्रशासन और कृषि विभाग इस पर रोक लगाने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। फसल कटाई के बाद अवशेषों को जलाने से नए केवल भूमि की उर्वरक शक्ति कम होती है।