आलमनगर: आठ बार के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग उठी
गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया। नरेंद्र नारायण यादव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने के बावजूद तमाम उनके कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए यह मांग की है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में नरेंद्र नारायण यादव को एक महत्वपूर्ण मंत्रालय या विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए।